समीक्षा बैठक : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू की, बनाई रणनीति

Officials of the Gondwana Republic Party sitting on the stage
X
मंच पर बैठे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता जय नाथ सिंह, केराम के साथ प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

बैठक में संगठन को और मजबूत करने पर विचार किया गया। नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव पर मंथन किया गया। इस बार जिला और जनपद में ज्यादा से ज्यादा गोंडवाना पार्टी के सदस्यों चुनाव जीत के आए। इस पर रणनीति बनाई गई। चुनाव से पहले इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिस तरह से कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा हुए थे।

पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी दोनों चुनाव

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, हीरा सिंह मरकाम दादा का जो सपना था कि, उसे हम सब को मिलकर पूरा करना है। आने वाले चुनाव में सबको मजबूती के साथ लड़ना है। जो सोच और जो सपना के साथ हीरा सिंह मरकाम चले थे, उसे हमें पूरा करना है। इस बार हमारी पार्टी मजबूती के साथ दोनों चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़ें... स्कूल में हंगामा : ग्रामीण ने अपनी जमीन बताकर जड़ा ताला, बाहर ही खड़े रहे शिक्षक और छात्र

बालिका छात्रावास में की जाए अधीक्षक की नियुक्ति

भाजपा पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, जिस तरह से आदिवासी विकास के आने वाले पैसा को महतारी वंदन योजना में दिया जा रहा है। जो सरकार ने 1000 रुपये देने का वादा किया था, उसे पूरा करें। उसे हमें कोई दिक्कत नहीं है। हमारी जो हिस्से में आ रहा है, पैसा उसको हम आपको दिया जाए। हमारे पैसे की कटौती ना किया जाए। वहीं उन्होंने सरकार से मांग की कि, प्रदेश में जहां पर जहां छात्रावास है। वहां पर आदिवासी अधीक्षक की नियुक्ति किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story