सूरजपुर के लाल का कमाल : आयुष करेगा पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा, गांव में खुशी की लहर 

Ayush of the family
X
परिवार के आयुष
सूरजपुर जिले के लेडुआ गांव के रहने वाले आयुष साहू का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा में हुआ है। आयुष कक्षा नवमी का छात्र है जिसने अपने हुनर और मेहनत से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के लेडुआ गांव के रहने वाले आयुष साहू का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा में हुआ है। आयुष कक्षा नवमी का छात्र है जिसने अपने हुनर और मेहनत से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आयुष का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए हुआ है। इनके चयन होने से घर के साथ पूरे गांव में ख़ुसी का माहौल है।

आयुष के साथ पूरे परिवार को देश के प्रधानमंत्री से मिलने की अलग ही खुशी मिल रहा है। यह आयोजन 15 जनवरी को मुंबई में होगा। जहां आयुष समेत देशभर के चुनिंदा छात्र शामिल होंगे। प्रधानमंत्री हर साल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद कर परीक्षा के तनाव को कम करने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस बार के कार्यक्रम में आयुष साहू का चयन छत्तीसगढ़ के हजारों छात्रों के बीच ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से हुआ।

AI से जुड़े सवालों की कर रहे हैं तैयारी

लेडुआ गांव के एक साधारण परिवार में जन्मे आयुष, सूरजपुर के साधुराम विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी मेहनत और ज्ञान का परिणाम है कि उन्होंने राज्य के कई छात्रों को पीछे छोड़ते हुए यह अवसर पाया इसमें इनके टीचर भी बहुत महेनत किए थे। आयुष न केवल पढ़ाई में बल्कि नई तकनीकों में भी गहरी रुचि रखते हैं। यही कारण है कि, वह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े सवाल की तैयारी कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story