पंचायत चुनाव के नतीजे : 15 सीट में से 6 पर हुए चुनाव, बीजेपी के सभी प्रत्याशी हारे, 3 कांग्रेसी और 3 निर्दलीय जीते 

Congress workers dancing
X
डांस करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता
सूरजपुर जिले में पहले चरण के चुनाव में 15 सीट में से  6 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुए। जिसमें भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। वहीं कांग्रेस समर्थित तीन प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीते हैं। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद सूरजपुर जिले में भाजपा को बड़ा छटाक लगा है। जहां पहले चरण के चुनाव में 15 सीट में से 6 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुए। जिसमें भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं।

वहीं कांग्रेस समर्थित तीन प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीते हैं। इस चुनाव में भाजपा के मंत्री और विधायक के क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एक तरफ जीत हासिल की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक भूलन सिंह के क्षेत्र से कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है। पहले चरण के चुनाव नतीजा आने के बाद कांग्रेसियों के हौसले बुलंद है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

कांग्रेस का कहना कि हम इस बार फिर से जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाएंगे और बाकी होने वाले जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story