नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शिक्षक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लाक में पदस्थ शिक्षक सह संकुल समन्वयक(CAC) लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने एक आदिवासी नाबालिग लड़की को पढ़ाने लिखाने के नाम पर उसे 6 साल पहले लेकर आया था। जहां चार वर्षों से दुष्कर्म करने की शिकायत परिजनों ने आजाक थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें... ट्रेन से किडनैप हुआ किशोर : हरिद्वार जाते समय मेरठ के पास किडनैपिंग, बड़े भाई ने वीडियो जारी कर मांगी मदद
इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, आरोपी शिक्षक 6 वर्ष पूर्व नाबालिग आदिवासी लड़की को उसके घर से लाया था और लड़की एक साल बाद घर चली आई थी। जहां शिक्षक के द्वारा फिर से बहला फुसलाकर लड़की को अपने साथ ले गया और पिछले चार साल से उसके साथ अनाचार करता रहा। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध धारा 376/2 , 506 और पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस मामले के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है।