नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मौत : एक नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार, आरोपियों ने मरीज से की थी मारपीट

सूरजपुर जिले के नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट हुई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-07 09:17 GMT
Surajpur, Nasha mukti kendra, Assault, Death, 9 arrested including minor, chhattisgarh news 
कोतवाली थाना सूरजपुर
  • whatsapp icon

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र में हुई मारपीट के बाद मामले में एक नाबालिग सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

The weeping relatives
रोते-बिलखते परिजन

मिली जानकारी के अनुसार, पुराना बाजार पारा मंडी रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट हुई थी। इस मारपीट में तेजपुर पोडी के रहने वाले विजय देवांगन की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने केंद्र में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है। 

Neighbors and relatives reached the house of the deceased
मृतक के घर पहुंचे पड़ोसी- परिजन

नशे की लत छुड़ाने परिजनों ने भेजा था केंद्र

दरअसल, तेजपुर गांव निवासी मृतक विजय कुमार शराबी था। जिसे परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। जिससे वह नशा से दूर हो सके पर 30 मार्च को उसकी में मौत हो गई थी। नशा मुक्ति केंद्र से परिजनों को सूचना मिलने की विजय की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, और फिर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जहा पुलिस के जांच के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि अधिक पिटाई से मृतक विजय की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी गई है।


 

Similar News