ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम : चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित 

Villagers handing over a memorandum to the SDM
X
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
सीतापुर में पंचायत चुनाव के दौरान पंच- सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने के सामने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगा जमकर नारेबाजी की।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में पंचायत चुनाव के दौरान पंच- सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने के सामने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगा जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम के दौरान कई बार प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी।

चुनाव के दौरान धांधली का आरोप लगा ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। लेकिन अधिकारी ज्ञापन लेने के बजाए आनाकानी कर रहे थे। जिससे नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और उनकी समस्या का निराकरण करें। इस दौरान थाने के सामने भारी अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश का भी इन पर कोई असर नही पड़ रहा था।

Villagers shouting slogans
नारेबाजी करते ग्रामीण

एसडीएम ने ग्रामीणों को दी समझाइश

माहौल बिगड़ता देख एसडीएम नीरज कौशिक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी। दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। चुनाव में धांधली के आरोप पर एसडीएम द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story