ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम : चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में पंचायत चुनाव के दौरान पंच- सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने के सामने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगा जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम के दौरान कई बार प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी।
सीतापुर में पंचायत चुनाव के दौरान पंच- सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने के सामने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगा जमकर नारेबाजी की. @SurajpurDist #Chhattisgarh #Panchayatchunav #roadjam pic.twitter.com/nlEcXlFdTS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 22, 2025
चुनाव के दौरान धांधली का आरोप लगा ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। लेकिन अधिकारी ज्ञापन लेने के बजाए आनाकानी कर रहे थे। जिससे नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और उनकी समस्या का निराकरण करें। इस दौरान थाने के सामने भारी अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश का भी इन पर कोई असर नही पड़ रहा था।

एसडीएम ने ग्रामीणों को दी समझाइश
माहौल बिगड़ता देख एसडीएम नीरज कौशिक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी। दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। चुनाव में धांधली के आरोप पर एसडीएम द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS