पीड़ित पिता की फरियाद हुई पूरी : आरोपी दामाद गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया था

सरगुजा जिले में महिला की आत्महत्या के मामले पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। ;

Update: 2025-04-04 10:27 GMT
Surguja News, Batouli police, Chhattisagrh News In Hindi, Crime News, Suicide Case
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
  • whatsapp icon

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में महिला की आत्महत्या के मामले पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, 22 फरवरी को 20 वर्षीय विवाहिता दुर्गावती ने अपने पति के प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर के मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोपी पति ने खुदकुशी की बात कहकर बतौली पुलिस को गुमराह कर रहा था। दुर्गावती के पिता कुंवर साय ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक से आरोपी दामाद पर कार्रवाई करने लिखित में ज्ञापन 9 मार्च को सौंपा गया था। जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 22 वर्षीय तेजराम पिता रामनाथ है। वह ग्राम चिपरकाया भूड़ूआम का रहने वाला है। 2 वर्ष पूर्व चिपरकाया के बोरवाबोदार गांव की रहने वाली दुर्गावती पिता कुंवर से उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद तेजराम लगातार बच्चे नहीं होने को लेकर विवाद और मारपीट करता था।  वहीं 22 फरवरी को शराब के नशे में तेजराम घर आया। शराब के नशे में फिर बच्चे नहीें होने को लेकर अपनी पत्नी से मारपीट और विवाद करने लगा। इसी प्रताड़ना से तंग आकर दुर्गावती ने घर के मयार में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें...पिता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार : हत्या को पति ने बताया आत्महत्या, पीड़िता के पिता ने की जांच की मांग

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार गुनाह 

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इसी दौरान आरोपी तेजराम ने अपने ससुर कुंवरसाय और पुलिस को गुमराह किया गया था। दुर्गावती के पिता कुंवर अपने बेटी को न्याय दिलाने के सरगुजा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी पति तेजराम से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी को शादी के बाद बच्चे नहीं होने और शराब के नशे में मारपीट करने को स्वीकार किया। पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

Similar News