सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने कोंटा की विकास परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया है। पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी मिलने पर राज्य शासन ने कोंटा की दीक्षा बैद्य को निलंबित किया है।
आबकारी विभाग में तबादले
वहीं आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 16 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत 13 जिला आबकारी अधिकारी भी बदले गए हैं। राजधानी रायपुर के उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी को भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दुकानों में ओवर रेट पर शराब बिक्री और कोचियागिरी को बढ़ावा देने की शिकायत पर उन्हें हटाया गया है। रायपुर के नए उपायुक्त आबकारी होंगे रामकृष्ण मिश्रा।