आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। सरगुजा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार वरिष्ठ करारोपण के नेतृत्व में आज जनपद पंचायत बतौली, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत प्रचार-प्रसार और जन-जागरुकता कार्यक्रम किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर से लेकर गली-मोहल्ला और पूरे पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने की चर्चा हुई। स्वच्छताग्रही दीदीयों को सूखा कचरा का संकलन, संग्रहण और सेग्रीगेशन सेंटर के माध्यम से रीसायकल करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही ग्रामीणों ने रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छ मॉडल ग्राम विकसित करने के लिए जागरूक किया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड समन्वयक हुलेश्वर प्रसाद पैकरा, संकुल समन्वयक गोपाल राम टेकाम, जनपद पंचायत के वरिष्ठ करारोपण कड़क राम और करारोपण कमलेश भार्गव, सिहार साय बखला अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी। इस स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच जगरमती पैकरा, नितिन गुप्ता, सीताराम, राजाराम, कलम, नीलमणि, प्रिया किंडो, फुलेश्वरी और स्वच्छाग्रही दीदियों, मितानीन, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, समूह के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।