गड्ढे में डूबीं दो सगी बहनें : मुरुम निकालने के लिए अवैध उरूप से खोदे गए थे गड्ढे, दादी के साथ गई थीं नहाने

Takhatpur, Two sister died, drowning pond, pit dug illegally, bath grandmother
X
तखतपुर में गड्डे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई
तखतपुर में अवैध रुप से मुरुम के‌ लिए खोदे गये चण्डीपारा तालाब के गड्डे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें अपनी दादी के साथ तालाब में नहाने गई हुई थी।

टेकचंद कारडा-तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर विकास खण्ड अन्तर्गत चण्डीपारा तालाब में दो मासूम बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान दोनों अपनी दादी के साथ नहाने गई हुई थी। बताया जा रहा है कि अवैध रुप से मुरुम के‌ लिये खोदे गये तालाब के गड्डे में डूबने से दोनों बहनों की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है और जांच में जुट गयी है। दोनों सगी बहनों की मृत्यु से गांव में मातम का माहौल है। दरअसल यह पूरी घटना तखतपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गिरधौना की है।

जानें क्या है पूरी घटना

सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गिरधौना निवासी ओमप्रकाश जायसवाल को दो लड़कियां है, चांदनी जायसवाल उम्र 13 वर्ष और पार्वती जायसवाल उम्र 11 वर्ष दोनों मंगलवार की सुबह 22 अप्रैल को 8 बजे के तरफ अपनी दादी के साथ गांव के चण्डीपारा तालाब नहाने गई थी। दादी कपड़ा धोकर वापस घर आ गई और बच्चियां तालाब में नहा रही थी तभी यह घटना घटित हुई। बच्चों के बहुत देर तक घर नहीं आने से दादी फिर से तालाब गई। वहां उन्होंने देखा कि दोनों लड़कियों के कपड़े तालाब किनारे रखा हुआ है लेकिन लड़कियां दिखाई नहीं दे रही है। लड़कियों के साथ अनहोनी की आशंका पर दादी ने घर के अन्य सदस्यों को सूचना दी और गांव वालो के सहयोग से तालाब में ही बच्चियों की खोज बिन शुरू की गई।

Takhatpur, Two sister died, drowning pond, pit dug illegally, bath grandmother

कुछ देर बाद दोनों लड़कियों के शव तालाब में ही मुरूम की अवैध खुदाई से हुए गहरे गड्ढे में मिला, और फिर उन्हें बाहर निकाला गया। लड़कियों के डूबने से मौत की सूचना पर पहुंची सकरी पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story