मंत्री बनने के बाद पहली बार गृहग्राम पहुंचे टंक राम वर्मा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत 

Minister Tankram Sharma
X
मंत्री बनने के बाद पहली बार गृहग्राम पहुंचे टंक राम वर्मा
गृह ग्राम पहुंचते ही मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने गांव के कुलदेवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनके परिजनों ने आरती उतारकर उनका घर म

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बलौदा बाजार विधायक टंक राम वर्मा रविवार को पहली बार अपने गृहग्राम पलारी विकासखंड के ग्राम सैहा पहुंचे। गृहग्राम पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। पूरे गांव में जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़े के साथ गांव वालो उनका भव्य स्वागत किया।

गृह ग्राम पहुंचते ही मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने गांव के कुलदेवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनके परिजनों ने आरती उतारकर उनका घर में स्वागत किया। इस बीच उनकी बड़ी बहन भावुक होकर खुशी से उन्हें गले से लगा लिया। वहीं गांव के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

दिल्ली से लौटे डिप्टी सीएम साव

डिप्टी सीएम अरुण साव आज दिल्ली से लौटे और मिडिया से बातचीत की, इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। आज पूरा देश मोदी जी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जनता मोदी जी के साथ जुड़कर काम कर रही है और मैं कह सकता हूं कि, निश्चित रूप से 2024 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेंगे। विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी युवाओं को मौका देने के सवाल पर श्री साय ने कहा कि, बीजेपी युवाओं को आगे बढ़ने का काम करती है। निश्चित रूप से आने वाले समय में भाजपा जीतने वाले योग्य और अच्छे उम्मीदवार जनता को देगी। ताकि हम छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीत सकें।

खिलाफ काम करना और बोलना कांग्रेस की आदत

सचिन पायलेट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर श्री साव ने कहा कि, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। किसे बनाएं और किसे हटाएं यह कांग्रेस समझ नहीं पा रही है। आज जो कांग्रेस के हालात हैं और कांग्रेस जिस दिशा में आगे बढ़ रही है उससे वह जनता से बहुत दूर जा चुकी है। कांग्रेस आज मोदी जी का विरोध करने के चक्कर में देश के खिलाफ काम करना और देश के खिलाफ बोलना यह कांग्रेस की आदत बन गई है। देश की जनता ऐसे राजनीतिक दल को और ऐसे नेता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

जल्द ही होगा मंत्रियों के विभाग का आवंटन

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, मंत्रिमंडल का गठन करना और विभाग निर्धारित करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। जल्द ही मंत्रियों के विभाग का आवंटन हो जाएगा। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों को मिले टारगेट पर कहा कि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट प्रतिशत और सीटों के हिसाब से ऐतिहासिक जीत मिली है। जनता की इच्छा की पूर्ति के लिए ताकत से काम करेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री साव ने आगे कहा कि, मोदी विरोध के उत्साह में देश का विरोध करने में विपक्षी दल नहीं चूक रहे। विपक्ष देश के हितों को विपरीत काम कर रहा है। लोकसभा चुनाव में जनता कड़ा सबक सिखाने वाली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story