Logo
तातापानी महोत्सव का शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय करेंगे, तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े कलाकार हिस्सा लेंगे...

घनश्याम सोनी/बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तातापानी महोत्सव की आज से शुरुआत हो रही है। जिसका शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। बता दें, मकर संक्रांति के पर्व पर तीन दिनों का यह महोत्सव मनाया जाता है। दरअसल, गर्म जल स्त्रोत के लिए तातापानी प्रसिद्ध है। इसलिए आज यहां पर आज 400 जोड़ो का सामूहिक विवाह भी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सीएम के साथ महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,कृषि मंत्री रामविचार नेताम,सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा और प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तातापानी को पर्यटन के मानचित्र की पहचान मिली...

गर्म जल स्त्रोत के लिए प्रसिद्ध तातापानी में हर साल मकर संक्रान्ति पर्व पर भव्य मेला आयोजन होता है। इस मेले को ही तातापानी महोत्सव कहा जाता है। मेले को देखने के लिए पड़ोसी राज्यों झारखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से भी श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं। इसलिए तातापानी को पर्यटन के मानचित्र की पहचान दे दी गई है।

बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ के लोकल कलाकारों की प्रस्तुति...

यह महोत्सव 14 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा, इस महोत्सव में बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ के लोकल कलाकार और भोजपुरी कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। तातापानी महोत्सव में लोग बड़ी संख्या में देखने के लिए आते हैं। जिस वजह से प्रशासन ने इसकी व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी पहले से की थी।

मंदिर परिसर में होगा लेजर शो...

तीन दिनों तक चलने वाले तातापानी महोत्सव में भोजपुरी एक्टर और सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे और छत्तीसगढ़ के कलाकार सुनील सोनी भी कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले हैं। 14 और 15 जनवरी को लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 800 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें पार्किंग समेत वीआईपी सुरक्षा भी दी जाएगी।

5379487