घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की बर्बरता सामने आई। शिक्षक ने 9 वीं कक्षा के छात्र को चांटा मारा, जिससे छात्र के कान का पर्दा फट गया। बच्चे की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि, वह अपनी शर्ट का आस्तीन मोड़ कर स्कूल पहुंचा था। यह पूरा मामला वाड्रफनगर के पण्डरी हायर सेकंडरी स्कूल का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में 9 वीं कक्षा का छात्र अपनी शर्ट का आस्तीन मोड़ कर स्कूल पहुंच गया था। इससे शिक्षक चक्रधारी सिंह ने गुस्से में आकर छात्र की पिटाई कर दी। शिक्षक ने छात्र को चांटा मारा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोला की धूम : महिलाओं के लिए मायका बना सीएम हाउस, महतारी वंदन योजना की राशि होगी ट्रांसफर
डॉक्टरों ने की कान का पर्दा फटने की पुष्टि
जब परिजन छात्र को अस्पताल लेकर गए तो वहां पर डॉक्टरों ने छात्र के कान का पर्दा फटने की पुष्टि की। फिलहाल डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्र को घर भेज दिया है। अब देखना यह होगा कि, शिक्षक की इस बर्बरता पर शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।