रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश सोशल मीडिया पर अपशब्द कहते हुए धमकी भरे वीडियो अपलोड कर  रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने गया जिसमें एक युवक बड़ा सा चाकू लहराते हुए डांस कर रहा है। इस वीडियो में एक बदमाश फिल्मी डायलॉग बोलता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया से सामने आया। ये वायरल वीडियो किंग ऑफ लक्की और सागर 09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड हुआ है। जिसमें दो युवक टोपी पहने खड़े हुए हैं। 

इस वायरल वीडियो के कैप्शन में दो-तीन लाइनें भी लिखी हुई है। जिसमें उन्होंने लिखा - कि न कोई आया था न कोई आएगा। भाई का शहर है यहां सामान से ही बात कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने धमकी भरे लहजे में कुछ और लाइनें भी लिखी है। इस वीडियो को अबतक कई लोगों ने देखा है। वीडियो के साथ ही कई फोटो भी ऐसे हैं जिसमें युवक ने चाकू पकड़ा हुआ है। इन फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड भी किया गया है। पुलिस लगातार  गुड़े-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद बदमाशों में किसी भी तरह का खौफ नहीं दिख रहा है।

 ढाई दर्जन से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई

वहीं तीन अप्रैल को रायपुर पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसएसपी ने सभी थानों के टीआई के साथ राजपत्रित पुलिस अफसरों की मैराथन बैठक ली। बैठक दोपहर दो बजे से देर शाम तक जारी रही। इसी कड़ी में आदतन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई करने एसएसपी कार्यालय ने 29 गुंडा, बदमाशों की सूची जिला दंडाधिकारी के पास भेजी है। 

एसएसपी संतोष सिंह के मुताबिक, उनकी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसके लिए मादक पदार्थ की अवैध खरीद बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना है। इसके लिए निजात अभियान चलाया जा रहा है। अफसर के अनुसार जिले में क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिले के ऐसे फरार वारंटी जो दूसरे जिले में जाकर छिपे हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाकर चुनाव के पूर्व गिरफ्तारी करना है।

जिलाबदर की सूची में कई रसूखदार

जिलाबदर की सूची में इस बार कई रसूखदार बदमाश भी शामिल है, जो सट्टा संचालित करने के साथ अपने गुर्गों के माध्यम से गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने का काम करते हैं। अफसर ने ऐसे सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ भी जिलाबदर कार्रवाई करने की बात कही।

आधा दर्जन के खिलाफ जिलाबदर फाइनल स्टेज पर

एसएसपी के मुताबिक जिन 29 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की अनुसंशा की गई है, उनमें से आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है। चिन्हांकित बदमाशों के खिलाफ एसएसपी ने जल्द ही जिलाबदर की कार्रवाई करने की बात कही।