Logo
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने सहपरिवार ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी मौजूद रही।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार के सहित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी मौजूद रही।

मुख्यमंत्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है। आगे सीएम साय ने कहा कि, हमने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि, पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। 

cm sai with deputy cm arun sao
सीएम साय डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ फिल्म देखते हुए

नई पीढ़ी को फिल्म देखनी चाहिए- सीएम साय 

नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि, यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

इसे भी पढ़ें....उप चुनाव के नतीजे कल : स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा, 19 राउंड में होगी मतगणना

मंत्रिमंडल भी रहे मौजूद 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

5379487