चोरों के हौसले बुलंद : SI के घर पर बोला धावा, लाखों के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने पुलिस वाले के घर को ही अपना निशाना बनाया। उन्होंने सूने मकान से नौ लाख के जेवर और लगभग 80 हजार रुपये नकदी पार कर दिया। सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने बिना ताला तोड़े पूरी वारदात को अंजाम दिया। अंदर जाने के लिए उन्होंने कुंडी का स्क्रू निकाल दिया जिससे कि कोई शोर न हो। फिर पेचकस से अलमारी का भी लॉक खोला और अलमारी में रखे सोने के हार, मंगलसूत्र, बिंदिया, चेन, चांदी के गहने और 80 हजार कैश लेकर फरार हो गए।
कुंभ स्नान के लिए गया था परिवार
निरीक्षक की पत्नी ने बताया कि, वे 30 जनवरी को सपरिवार प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए थे। 14 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी बेटी के साथ वह रायपुर पहुंची। जब घर पहुंची तो देखा दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली थी। जेवर और पैसे भी अलमारी में नहीं थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश में जुट गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS