रायपुर। राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों के टीआई फील्ड में उतरकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। पुलिस की सजगता का परिणाम भी देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक घटना बुधवार को हरिभूमि टीम के सामने घटी। इंटर स्टेट बस टर्मिनल में आपस में लड़ रहे तीन लोगों को टिकरापारा टीआई दुर्गेश रावटे ने अकेले ही काबू किया।
हरिभूमि की टीम बस स्टैंड के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान बस टर्मिनल के सामने तीन लोग आपस में झगड़ने के साथ एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे थे। बस टर्मिनल का जायजा लेने पहुंचे टीआई ने देखा कि, तीन लोग आपस में झगड़ रहे हैं, इसके बाद वे अन्य पुलिसकर्मियों को भेजने के बजाय स्वयं दौड़कर मौके पर पहुंचे और आपस में झगड़ रहे लोगों को छुड़ाया और उन्हें थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ करने के बाद तीनों को समझाइश देकर थाने से रिहा कर दिया।
पुलिस ने बलवाइयों का निकाला जुलूस
वहीं कुछ ही दिन पहले रायपुर के भनपुरी इलाके में सोमवार को देर शाम बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। इन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सड़क पर इनका जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि, हथियार और लाठी डंडों से 30 से 35 बदमाशों ने 20 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने 19 बदमाशों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपीयों की तलाश में जुटी है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, राजधानी में रविवार से सोमवार के बीच बदमाशों ने टिकरापारा तथा खमतराई थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाते हुए एक पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से हमला कर दिया तथा भनपुरी में बदमाशों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की।
शराब के नशे में मारपीट के बाद वाहनों में तोड़फोड़
इधर, खमतराई थाना क्षेत्र में बिरगांव तथा भनपुरी के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में सोमवार को बिरगांव के 15 से 20 बदमाशों ने भनपुरी में उत्पात मचाते हुए लोगों के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस बदमाशों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर पंकज कुशवाहा तथा उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर अन्य बदमाशों की पुलिस पतासाजी कर रही है।