चन्द्रप्रकाश टोंडे-सिमगा। बालौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा क्षेत्र में गाय काटकर उसका मांस बेचने की तैयारी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी फरार होने में सफल रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिमगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर और विश्रामपुर में गोवंश को काटकर मांस बेचने की तैयारी की सूचना पुलिस को मिली थी। मांस बाहर भी भेजे जाने की सूचना थी। इस पर एसपी दीपक झा ने विशेष टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। सूचित इलाके में दबिश देने पर पुलिस टीम को बड़ी मात्रा में गोमांस के टुकड़े, मांस काटने के औजार सहित गाय के अवशेष मिले। पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुट गई है।
पुलिस की दो टीमों ने दी दबिश
सिमगा थाना प्रभारी प्रवेश मिश्रा ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि, सिमगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर व विश्रामपुर में गोमांस की बिक्री की जानकारी मिलने पर सिमगा पुलिस व पुलिस लाइन से अलग टीम बनाकर दबिश दी गई। इसके बाद घटना स्थल से गोमांस कटे हुए मिले हैं। जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों याकूब मसीह व योहान मसीह निवासी गणेशपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई
वहीं मांस बिक्री में अन्य राज्यों के आरोपियों के भी संलिप्त होने की जानकारी मिली है। इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों पर अभी पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।