रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर बजरंगबली की एंट्री हो चुकी है। जहां शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंदिर पहुंचे और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, बजरंगबली के आशीर्वाद से कांग्रेस का परचम लहराएगा।
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, बजरंगबली हमारी नैय्या को पार लगाएंगे। हमें कर्णाटक में भी हनुमानजी का आशीर्वाद मिला था। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर श्री बैज ने कहा कि, पूरे प्रदेश में हमारा प्रचार अभियान चल रहा है। देश में भाजपा और मोदी के खिलाफ में माहौल है। पहले और दूसरे चरण के बाद भाजपा का बयान से स्पष्ट है कि, देश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है।
पीएम मोदी से बड़ा कलाकार कोई नहीं है
श्री बैज ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा कोई कलाकार नहीं हो सकता। बीजेपी ने पहला चुनाव काला धन को लेकर लड़ा और दूसरा चुनाव पुलवामा को लेकर लड़े। इस बार उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो मुद्दे की बात नहीं हैं। केवल नाटक कर रहे हैं इसलिए मैं कहता हूं वो कलाकार हैं।