अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए लाखों की चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्ट्रक्चर के काम में उपयोग होने वाले लाखों के सामान को ट्रक में भरकर फरार हो गया था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, यह पूरा मामला मेचका थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम बोईरगांव का है। जहां के प्रार्थी नंदेश्वर डांगरे ने 20 दिसंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि, प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत अति पिछड़ा वर्ग के लिए बहुउ‌द्देशीय हाल आंगनबाड़ी का काम चल रहा था। नागपुर के रहने वाले विहान बागड़े ने स्ट्रक्चर काम में उपयोग होने वाले सामान को ट्रक में भरकर ले गया था। जिसके बाद आरोपी विहान बागड़े के विरूद्ध थाना मेचका में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। 

इसे भी पढ़ें...रेत माफिया से लोग परेशान : एमपी से आकर मवई नदी का सीना चीर रहे माफिया की गुंडागर्दी

 

आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त पिकअप और ट्रक बरामद किया गया

महाराष्ट्र से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

वहीं पुलिस ने दीगर प्रांत नागपुर, महाराष्ट्र जाकर आरोपी विहान बागड़े को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उसने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी ने प्राथमिक शाला बोईरगांव में रखे फेम इट्रक्चर लोहे की सीट सहित लोहे की करीब 3 टन सामान को लेबर लगाकर ट्रक में भरकर ले गया था। इसके बाद आरोपी ने चोरी के सामान को उसने डोंगरडूला के परिचित के भानेन्द्र विश्वकर्मा के पास 1 लाख 40 हजार रुपये में बेच दिया था।

लाखों कैश बरामद 

चोरी के सामान को खरीदने वाले भानेन्द्र विश्वकर्मा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, विहान बागड़े से 1 लाख 40 हजार रुपये में खरीदकर ग्राम दुधावा के रूपेन्द्र साहू को 2 लाख रुपये में बेच दिया था। वहीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने चोरी के सामानों को खरीदने वाले रूपेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी आरोपियों के पास से जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत 12 लाख 58 हजार 500 रूपये है। वहीं पूरे मामले में उपयोग किए गए वाहन चालक अनिल बंजारे से 7 लाख रुपये जब्त किया गया है।

चोरों के पास से बरामद सामान

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी 

आरोपियों के पास से पाईप, बेसप्लेट,जीआई नाली, टीना सीट, जुमला, ट्रक, पिकअप ,1 सीट बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद भी बरामद किया है। इस पूरे घटनाक्रम में विहान बागड़े, उम्र 32 वर्ष, नागपुर महाराष्ट्र, भानेन्द्र विश्वकर्मा, उम्र 29 वर्ष साकिन नगरी, रूपेन्द्र साहू, उम्र 33 वर्ष दुधावा कांकेर शामिल थे। पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।