सार्वा ने गिनाए सरकार के काम : भाजपा प्रत्याशी ने सोंढूर, मेचका में जनसंपर्क कर अपने लिए मांगा समर्थन

Three-tier Panchayat elections, BJP candidate Arun Sarva, Public relations campaign
X
BJP candidate Arun Sarva
नगरीय निकायों के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मी भी जारी। धमतरी जिले से जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। 

गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम सोंढूर, मेचका में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों से ग्रामीणों को अवगत कराया।

श्री सार्वा ने ग्रामीणों से अपील की कि, आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन देकर विकास की गति को और तेज करें। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान अरुण सार्वा ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान, महिला, गरीब, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं से लाखों लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

भाजपा हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। इस दौरान अरुण सार्वा ने सभी ग्रामीणों का समर्थन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी और विष्णुदेव साय के नेतृत्व को मजबूत करें।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सतीश साहू, मोहन, जालेश, जीवन नाग, विमला ध्रुव, शंकर, जितेंद्र, कैलाश साहू, कैलाश ध्रुव, जन्मजय साहू, श्रवण यादव, सुक्रम साय, ओसीत पटेल, घनश्याम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story