पंचायत चुनाव नतीजे : धमतरी के 10 में से 8 सीटों पर भाजपा ने लहराया जीत का परचम

Three-tier Panchayat elections, BJP,  Dhamtari District Panchayat ,  Chhattisgarh News In Hindi, nag
X
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस
धमतरी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिला पंचायत धमतरी में भाजपा की सरकार बनना तय दिख रही है। उसी प्रकार कुरूद जनपद पंचायत की 25 सीटों में से 22 में, धमतरी जनपद पंचायत की 25 में से 18 और मगरलोड जनपद पंचायत की 23 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की।

भाजपा जिला चुनाव कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से पूजा सिन्हा, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कुलेश्वरी गायकवाड़, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से गौकरण साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 धनेश्वरी साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से मोनिका देवांगन, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से मीना साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से टीकाराम कंवर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से अनिता ध्रुव निर्वाचित हुई हैं।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में मिल रही जीत

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, रंजना साहू, पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम के कुशल रणनीति का परिणाम रहा है। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका कार्यकर्ताओं की है और जनता के स्नेह की है। भाजपा की सरकार धमतरी जिला पंचायत, जनपद पंचायत कुरूद, जनपद पंचायत धमतरी और जनपद पंचायत मगरलोड में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।

सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया

उन्होंने ने कहा कि, यह जीत भाजपा के सभी कर्मठ, जुझारू और जोशीले कार्यकर्ताओं की है। सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। पार्टी की विचारधारा, मोदी की गारंटी, और राज्य की विष्णुदेव सरकार के विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाया, जिसका नतीजा ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया है।

बची हुई जिला पंचायत सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी करेंगे जीत दर्ज

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया है कि, शेष बची हुई जिला पंचायत सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। इसके साथ ही कुरूद और नगरी जनपद पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा की सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगी और विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story