टीआई पर गिरी गाज : आईजी ने किया लाइन अटैच, नायब तहसीलदार और उसके भाई के साथ मारपीट का है आरोप

TI got line attached
X
सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग
बिलासपुर में नायब तहसीलदार और उनके भाई के साथ मारपीट के आरोप में आईजी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नायब तहसीलदार और उनके भाई से हुई मारपीट का मामले में कार्रवाई की गई। मामले में IG ने एक्शन लेते हुए सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आईजी ने एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने इस घटना के विरोध में आज सामूहिक अवकाश लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

दरअसल बस्तर जिले के करपावंड में नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा पदस्थ है। तहसीलदार और उनके इंजीनियर भाई के साथ सरकंडा पुलिस पर मारपीट का आरोप है। मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने पुलिस के खिलाफ खोला था। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story