चिरमिरी शहर में दिखी बाघिन : गलियों में घूमती दिखी, लोगों में दहशत, वन अमला पहुंचा मौके पर

Forest department team patrolling
X
वन विभाग की टीम गस्त कर लोगों को कर रही सचेत
मनेंद्रगढ़ जिले के रिहायसी इलाके में बाघिन के विचरण करने से लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी नगर निगम रेंज के रहवासी क्षेत्र में बाघीन विचरण कर रही है। जिसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन अमला दल-बल के साथ मौके पर मौजूद है। साथ ही वन विभाग लोगों घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दे रहे हैं।

पैसेंजर से टकराया बाघ

वहीं बीते महीने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाराष्ट्र के नागपुर मंडल अंतर्गत गोबरवाही- डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गाड़ी क्र. 07811 तुमसर-तिरौड़ी पैसेंजर से एक बाघ टकराकर घायल हो गया था। इस दौरान बाघ को रेस्क्यू करने में 7 घंटे तक रेल यातायात बाधित हो गया था। घटना के बाद वन विभाग को बाघ का रेस्क्यू किया था। जिसके बाद बाघ को उपचार के लिए नागपुर भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें....पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का किया बहिष्कार : राजस्व का कामकाज होगा प्रभावित

पैसेंजर ट्रेन से बाघ के टकराकर घायल होने की सूचना मिलते ही तत्काल राउंड ऑफिसर वन विभाग यादव को देकर उप निरीक्षक मोहम्मद मुगीसुद्दीन रेसुब चौकी तुमसर रोड अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान वन विभाग भंडारा डिवीजन की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बाघ को बेहोशी शॉट लगाया गया था।

रेल यातायात रहा था बाधित

वन विभाग के चिकित्सक द्वारा बाघ को बेहोश करने के बाद रेल पथ की पुश ट्राली से उक्त घायल टाइगर को रेलवे स्टेशन डोंगरीबुजुर्ग लाया गया था। फिर यहां से उसे गिरेवाड़ा नागपुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया था। जहां बाघ का प्रारंभिक उपचार किया गया था। घटना से रेल यातायात समय सुबह 5.40 बजे से दोपहर 01 बजे तक रेल यातायात बाधित रहा था। वहीं बाघ के घायल होने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे थे जिन्हें संभालने के लिए भी रेलवे पुलिस ने काफी मशक्कत की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story