बाघिन ने किया वनकर्मी पर हमला : केज में चेकिंग के दौरान मुंह को जकड़ा, गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का इलाज जारी 

बिलासपुर के मिनी जू कानन पेंडारी में केज में चेकिंग के दौरान बाघिन ने वनकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में घायल वनकर्मी का अस्पताल में इलाज जारी है। ;

Update:2025-03-09 11:04 IST
कानन पेंडारी में बाघिन ने वनकर्मी पर किया हमलाKanan Pendari Zoo
  • whatsapp icon

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बाघिन के हमले का मामला सामने आया है। यहां के मिनी जू कानन पेंडारी में केज में चेकिंग के दौरान बाघिन ने वनकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमले के दौरान बाघिन ने वनकर्मी के मुंह को जकड़ लिया था।  बाघिन केज बदलने से नाराज़ है। घायल कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। 

वहीं बीते दिनों बिलासपुर जिले के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट के पास खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर ने हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया। शेर के हमले से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। 

हमले में घायल वनकर्मी

 
खेत गया हुआ था किसान 

ग्राम कठमुण्डा निवासी 47 वर्षीय किसान शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी का काम करता है। गुरुवार की सुबह रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ने की आवाज आई।  

वन विभाग कर रही जांच 

इसके बाद जब वह पलट कर देख तो शेर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर, हाथ, सिर मे गंभीर चोंट आयी हैं। आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया। शेर के हमले से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की है। वहीं सूचना पर वन विभाग और पुलिस विभाग कीे टीम जांच कर रही है। 

Similar News