रायपुर- सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। आगजनी हिंसा और तोड़फोड़ के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। 10 जून को यहां के हालात बेकाबू हो गए थे। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के कानून व्यवस्था को लेकर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा बैठक ली है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बहरमूडा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक 32 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं।
रविवार की बड़ी खबरें
सुकमा-बीजापुर बार्डर पर बड़ा नक्सली हमला : राशन ले जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ाया, दो जवान शहीद, कई घायल : छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। सूत्रों की मानें तो इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं और कुछ जवान जख्मी हैं।
धरना प्रदर्शन पर प्रशासन अलर्ट : आयोजकों को देना होगा शपथ पत्र, धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने के दिए निर्देश : आगजनी हिंसा और तोड़फोड़ के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। 10 जून को यहां के हालात बेकाबू हो गए थे। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के कानून व्यवस्था को लेकर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा बैठक ली है। बैठक में सभी एसडीएम और एसडीओपी को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए पुलिस की गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गांवों में समय-समय पर शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कराने और धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने के निर्देश संबधित अधिकारीयों को दिए हैं।
बारिश के साथ ही डायरिया ने पसारे पांव : गंदे पानी से एक ही गांव के 32 लोग बीमार, लगाया गया स्वास्थ्य शिविर : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बहरमूडा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक 32 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि, जिस पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाती है, उसकी पाइपलाइन में लीकेज हो गया है। इस वजह से नाली का गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। गंदे पानी को लोगों ने अनजाने में पी लिया, जिससे डायरिया फैल गया।
नवाचारी शिक्षिका ने दिखाई राह : उसकी नेत्रदान की घोषणा ने दी प्रेरणा, पति के साथ पांच और लोगों ने किया अनुकरण : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा की नवाचारी शिक्षिका वर्षा जैन ने अपनी दोनों आंखे दान कर समाज में और शिक्षा जगत में अनुकरणीय कार्य किया है। उनकी सोच है कि, उनके बाद उनकी आँखों से कोई दूसरा इस खूबसूरत दुनियां को देख सके। नवदृष्टि फाउंडेशन, डोनेट थोड़ा सा जैसी संस्था से जुड़ चुकी वर्षा जैन ने यह साहसिक कदम उठाकर समाज में जागरूकता लाई।
बार अभयारण्य में अलर्ट : यहां घूम रहे 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ, वन विभाग की इन पर नजर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बारनवापारा अभ्यारण्य में तीन हाथी और 1 बाघ घूम रहा है। ये सभी जानवर विचरण करते-करते देवपुर परिक्षेत्र में पहुंच गए हैं। बीती रात को ग्रामीणों ने देवगढ़ घाट के पास1 बाघ और हाथी को विचरण करते देखा है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को उनसे दूर रहने की समझाइश दी गई।