रायपुर- बीजेपी आज दुर्ग और रायपुर में शक्ति प्रदर्शन करने वाली है। शक्ति प्रदर्शन के दौरान BJP के प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय बघेल शामिल होंगे। वहीं BJP प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। हालांकि 2 लाख किसानों को 168 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। 

दुर्ग और रायपुर में शक्ति प्रदर्शन : भाजपा आज भव्य रैली निकलने जा रही है। इस रैली में सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा शिरकत करेंगे। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहेंगे। सुबह 11 एकात्म परिसर से नामांकन रैली निकाली जाएगी। दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया जाएगा। 

फसलों को हुआ नुकसान : बेमौसम बारिश के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि राज्य सरकार ने बेमेतरा, कवर्धा, दुर्ग, मुंगेली, धमतरी के किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। 

दुर्ग में कांग्रेस आजमाएगी किस्मत : कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन फॉर्म भरेंगे। भव्य रैली के जरिए कांग्रेस अपनी ताकत को आजमाएगी। इस दौरन भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित भी करेंगे।