रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी ख़बरें

गौठान में 10 गायों की मौत 

छत्तीसगढ़ में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की गौठान योजना अब बदहाल हो चुकी है। मवेशियों की देखभाल करने के लिए पिछली सरकार ने प्रदेश के 10 हजार स्थानों पर गौठान बनाए थे। इनका जिम्मा उस इलाके के लोगों को ही एक समिति बनाकर दिया गया था। गोठान योजना पर कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन अब गोठान बदहाल हो चुके हैं। गोठान में गायों का संवर्धन तो नहीं बल्कि अब कब्रगाह बन गए हैं। जबकि वर्तमान ने दावा किया था, सब कुछ ठीक है। पढ़िए पूरी खबर...

CG PSC टॉपर को कलेक्टर का आमंत्रण 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉल के जरिये पीएससी टॉपर रविशंकर वर्मा को बधाई दी। बताया जा रहा है कि, रविशंकर वर्मा ग्राम कोसमंदी का रहने वाला है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 के परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नवाचार कार्यक्रम हम होंगे कामयाब अंतर्गत जिले के युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए रविशंकर वर्मा को आमंत्रित किया। पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर 

छत्तीसगढ़ को साल 2024 में तीन आईएएस अफसर मिले हैं। ये तीनों अफसर छत्तीसगढ़ के नहीं बल्कि, अन्य राज्यों के हैं। केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस को कैडर एलॉट कर दिया है। 2024 बैच के 180 आईएएस को कैडर एलॉट हुआ है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के द्वारा एलॉटमेंट लिस्ट जारी करने के बाद संबंधित राज्य सरकारें इन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग करेंगी। पढ़िए पूरी खबर...

मर्डर में आरक्षक भी था शामिल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए डबल मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साहू भी शामिल था। इस मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनके साथ आरक्षक की सांठ-गांठ थी। मामले के खुलासे के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपी आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...