बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। बीजापुर जिले के पीड़िया मुरूमपारा के पास नपक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में 10 साल का बच्चा आ गया। आईईडी की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
शनिवार की बड़ी खबरें
नक्सल कायरता का शिकार हुआ बच्चा : मवेशी चराने गया बालक IED की चपेट में आकर गंभीर रूप से हुआ घायल... छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। बीजापुर जिले के पीड़िया मुरूमपारा के पास नपक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में 10 साल का बच्चा आ गया। आईईडी की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म : इनमें दो लड़के और दो लड़कियां, मां और चारों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ... छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। सबसे खास बात यह है कि, चारों बच्चे और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ बताए गए हैं।
किरंदुल में बारिश का कहर : 11B डेम का पानी फिर से लोगों के घरों में घुसा, जीवन अस्त-व्यस्त : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एनएमडीसी किरंदुल 11B डेम का पानी शनिवार सुबह 9 बजे को फिर से पहाड़ों से हजारों लीटर पानी और मलबे के साथ लोगों के घरों में घुस गया। पानी का सैलाब जहां भी पहुंचा तबाही छोड़ गया। एनएमडीसी के डेम के पानी से लोगों का जीना हुआ दुस्वार इससे पहले एनएमडीसी डेम के पानी और फाई नोर बाढ़ टूटने से रविवार दोपहर को 3 बजे अचानक लोगों के घर घुसा था, जिससे लोगों के घर ,गाड़िया, जिंदगी भर की जमा पूंजी तबाह हो गई है।
गंजेड़ियों-शराबियों का अड्डा बना स्कूल : 44 साल पुराने भवन का नहीं हो रहा पुननिर्माण, कमरे टूटे पड़े हैं : छत्तीसगढ़ में आए दिन जर्जर स्कूल भवनों में हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बाबजूद प्रशासन इस दिशा में अब तक गंभीर नहीं है। कूँरा शासकीय प्राथमिक शाला के 44 साल पुराने भवन में स्कूल का ऑफिस चल रहा है साथ ही जर्जर कक्षों को करीब 5 साल पहले तोड़ा गया, उनका भी अब तक निर्माण नहीं हुआ है।
भूमिपूजन हुआ पर बनी नहीं सड़क : कीचड़ और दलदल से भर गया रास्ता, ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें : छत्तीसगढ़ के धरसींवा में मढ़ी-कोदवा पहुंच मार्ग जर्जर हो चुका है। बारिश के चलते कीचड़ में दलदल सा हो गया है। ग्रामीण यहां पर पक्की सड़क बनाने की मांग करते-करते थक चुके हैं। लेकिन अब तक जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगा। इस मार्ग पर दशकों से राजनीति हो रही है लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।
महादेव सट्टा ऐप की जांच : सरकार ने खत्म कीं बाधाएं, EOW और ACB अब जुआ एक्ट की सभी धाराओं में कर सकेंगी जांच : छत्तीसगढ़ में EOW और ACB की जांच का दायरा अब राज्य सरकार ने बढ़ा दी है। दोनों एजेसियां अब जुआ एक्ट की सभी धाराओं में जांच और कार्यवाही कर सकेगी। राज्य सरकार ने एजेंसियो को यह अधिकार देने के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। इसको लेकर बाकायदा राज्य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया : बजट को लेकर की चर्चा, बोले- 2047 तक विकसित भारत बनाना पीएम मोदी का लक्ष्य...केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शनिवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बजट को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां केंद्रीय मंत्री श्री मंडाविया ने कहा कि, मोदी 3.0 का पहला बजट कैसा है। इस बजट के माध्यम से उनकी सोच दिखती है। पीएम मोदी देश कों विकसित बनाने के लिए काम कर रहे है।
बीजापुर में बाढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त : बीजापुर जिले में बारिश का कहर जारी है। भैरमगढ़ नगरपंचायत क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। भैरमगढ़ के कई वार्डो में बाढ़ के पानी ने तबाही मचाई है। यात्री बसों के पहिए भैरमगढ़ में ही थम गए। बीजापुर-जगदलपुर मार्ग 3 घंटो से बंद है। बीजापुर जिला मुख्यालय से जगदलपुर और भैरमगढ़ का सम्पर्क टूट गया है।