रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
शनिवार की बड़ी खबरें
नक्सल मोर्चे पर बड़ा फैसला : बरसात के बाद तेज होगा ज्वाइंट आपरेशन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, शनिवार को वे चम्पारण धाम से दर्शन कर रायपुर लौट आए हैं। जहां नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ और 7 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल है। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर इंटर स्टेट कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक जारी है।
छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में खुलेगी पुलिस चौकी
छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खुलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीजीपी को पत्र लिख है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की पुलिस चौकी में हथियारबंद जवानों की तैनाती का फैसला लिया है। कोलकाता में हुई वारदात के बाद राज्य के अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।
बलौदाबाजार हिंसा : पुलिस ने भिलाई में मारा छापा, 5 युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी हैं। शनिवार को पुलिस ने भिलाई में कई घरों में छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की टीम 12 गाड़ियों में पहुंची थी। जिनमें से पुलिस खुर्सीपार इलाके के 5 लोगों को साथ ले गई है। बताया जाता है कि, ये पांचों आरोपी हिंसा में शामिल थे।
गृहमंत्री शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास का पहला दिन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 7 राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद हैं। नक्सल मोर्चे पर काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख और सीएम साय सहित डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद हैं।
विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत
छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजीएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। 10 साल पहले उन्होंने बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में किसी मुद्दे को लेकर देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के घेराव साथ किया था। जिसको लेकर उन पर केस दर्ज हुआ था।
विकास उपाध्याय बोले- हिंसा में भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच होनी चाहिए
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कमेटी के ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि, नागपुर से बुलाए गए 200 लोग कौन है इस साजिश की जांच क्यों नही हो रही है।असामाजिक तत्वों की घुसपैठ और प्रशासन की लापरवाही से कानून व्यवस्था बिगड़ी है।