रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रविवार की बड़ी खबरें 

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि 

नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को सलामी दी गई। सीएम साय ने चौथे वाहिनी छसबल माना शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। ITBP के 53rd बटालियन में पदस्थ आरक्षक अमन पनवार और आरक्षक के राजेश आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गए। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का लोकार्पण

मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का लोकार्पण होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। पीएम वर्चुअली एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यपाल रमेन डेका और  साय भी मौजूद रहेंगे। 

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज 

आज कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन होगा। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं समेत अलग-अलग क्षेत्र के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे। दक्षिण उपचुनाव पर कांग्रेस मंथन करेगी। प्रत्याशी चयन पर जानकारी जुटाई जा रही है। 

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन होगा। शाम 4 बजे समापन कार्यक्रम में ओलंकिप पदक विजेता मनु भाकर शामिल होंगी। डॉ.रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। वन मंत्री केदार कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। देशभर से आए खिलाड़ियों का आज सम्मान होगा।