रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी खबरें 

उपचुनाव से पहले 27 लाख रुपए के साथ कार चालक को पकड़ा

रायपुर दक्षिण उपचुनाव चेकिंग प्वाइंट से 27 लाख नगदी बरामद हुआ है। आरोपी कार चालक बैग में भरकर नगदी रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जा रहा था। पुरानी बस्ती थाना पुलिस और SST की टीम ने यह नगदी राशि पकड़ी है। फ़िलहाल मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। पढ़िए पूरी खबर...

फर्जीवाड़े में होल्ड कराए गए खाते 

जिला अस्पातल में हुए 66 लाख के फर्जीवाड़ा की लिखित शिकायत थाना पहुंचने के बाद अब शिकंजा उन फर्मो पर कसना शुरु हो गया है, जिन फर्मो ने केशियर अभिजीत से गायब हुए सात चेक से राशि का आहरण किया है। उनकी मुश्किलें बढऩे जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

आलनार खदान का विरोध 

बैलाडीला में खनन क्षेत्र से सटे एक गांव आलनार में ग्रामीण लीज प्राप्त आरती स्पंज कंपनी का लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, कंपनी ने फर्जी ग्राम सभा कर लीज में खदान लिया है। छोटे-बड़े क्षेत्रीय आंदोलन के बाद अब इस आंदोलन ने अपना बड़ा रूप ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

देवेंद्र यादव को राहत नहीं

बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड की अवधि 14 नवंबर तक बढ़ गई है। पढ़िए पूरी खबर...