रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मंगलवार की बड़ी खबरें 

रायपुर के किन्नर की निकली नोटों वाली लाश 

बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश रायपुर से लापता किन्नर की निकली। मंगलवार को लाश की शिनाख्त हो गई है। मृत किन्नर का नाम काजल है और रायपुर के तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है। काजल पिछले चार दिनों से लापता थी।  पढ़िए पूरी खबर...
 

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर दौरे से लौट चुके हैं। जहां उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। सीएम श्री साय ने कहा कि, कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किए थे। यह फिल्म भी छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...

पीएससी घाटाले के आरापी सीबीआई की रिमांड में

सीजीपीएससी घोटाले में CBI ने सोमवार को तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी एसके गोयल को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश लीलाधर साय यादव की कोर्ट में किया पेश गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 10 की रिमांड पर भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

पंचायतों में आरक्षण की मांग

उपमुख्यमंत्री अरुण साव बीजापुर जिले के दौरे पर हैं। संयुक्त अनुसूचित जाति समिति के लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस बारे में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य का जिला बीजापुर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है। पढ़िए पूरी खबर...