रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी ख़बरें

CGPSC घोटाले में सोनवानी- गोयल जेल भेजे गए

छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने दोनों आरोपियों की दुबारा रिमांड मांगी, जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया। जिसके बाद कोर्ट ने टामन सिंह सोनवानी और एसके गोयल को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब दोनों आरोपी 7 दिसंबर तक जेल में रहेंगे। एक हप्ते पहले उन्हें और एसके गोयल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। पढ़िए पूरी खबर...

देवेन्द्र यादव की बढ़ीं मुश्किलें

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा और आगजनी मामले में जेल में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की सुनवाई एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है। हाईकोर्ट ने सुनवाई को 14 दिन आगे बढ़ाया है। यानि अब अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। हिंसा मामले में 17 अगस्त से  विधायक देवेंद्र यादव जेल में बंद है। पढ़िए पूरी खबर...

कैबिनेट की बैठक 26 को 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी और अहम फैंसले भी लिए जा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

सीएम साय ने जीता रेलयात्रियों का दिल 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से बिलासपुर ट्रेन से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों से चर्चा की। साथ ही उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। वहीं इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रही यात्री ने सीएम साय को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। साथ ही 4 साल की बच्ची को स्नेह- दुलार करते हुए उसे सीएम ने उसे ऑटोग्राफ भी दिया। पढ़िए पूरी खबर...