रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
बुधवार की बड़ी ख़बरें
राजधानी के बड़े होटल में महिला से दुष्कर्म
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल बेबीलोन में एक रेंजर ने महिला से दुष्कर्म किया। उसने महिला को शादी का झांसा दिया और उसके साथ अनाचार किया। महिला की शिकायत के बाद अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्रा का है। पढ़िए पूरी खबर...
नक्सलगढ़ में बजेगी मोबाइल की घंटी
‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के छुटवाई में मोबाइल टावर की स्थापना की गई। इससे ग्राम छूटवाई, गुंडेम, कोंडापाल्ली, गगनपल्ली, मुरकिनार ग्रामीणों को संचार सुविधा मिलेगी। इस नई पहल से ग्रामीण अंचल के युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने और पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर...
बढ़ाई जाएगी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की सुरक्षा
छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत के बाद आज़ाद चौक थाने में बीएनएस की धारा 296, 351-3, 351-4 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर...
एमपी के युवक के हत्यारे गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के चंद घंटो के भीतर भीतर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और एक नाबालिग शामिल है। तीनों ने मंदिर हसौद इलाके में मप्र के रहने वाले आदिवासी युवक की हत्या की थी। पढ़िए पूरी खबर...
वन मंत्री ने कांग्रेसियों को चुनाव हारने की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में राजनैतिक पार्टियां आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं और सियासी बयानबाजी तेज भी तेज हो गई है। लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसको लेकर बुधवार को वन मंत्री केदार कश्यप ने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, दीपक बैज निकाय चुनाव में हार का चौका लगाएंगे। इसके लिए उन्हें हार का चौका लगाने की अग्रिम बधाई। पढ़िए पूरी खबर...