रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शुक्रवार की बड़ी ख़बरें

छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक

छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की आज मंत्रालय में बैठक होगी। सीएम विष्णुदेव साय सड़क सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2 बजे राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक होगी। समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य, पिछली बैठक के विभागवार निर्णय, अनुपालन और क्रियान्वयन को लेकर चर्चा होगी। सड़क दुर्घटनाओं के कारण, नियंत्रण के उपाय, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। 

PSC में सफल अभ्यर्थियों को सीएम साय ने दी बधाई 

रायपुर PSC 2023 के परीक्षा परिणाम जारी  हो गया है। 17 विभाग में कुल 242 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। सीएम विष्णुदेव साय ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा-छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आप सभी के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे। आप सभी पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। पुनः शुभकामना।

दो दिनों तक चलेगा भाजपा में मंथन का दौर

दो दिनों तक भाजपा में मंथन का दौर चलेगा। बैक टू बैक भाजपा के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे। कल बीजेपी संगठन की बैठक होगी। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद बीजेपी संगठन की पहली बैठक होगी। नेता एक दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव पर मंथन करेंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन और सीएम साय बैठक लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे। 5 संभागों के जिला अध्यक्ष और महामंत्री बैठक में शामिल होंगे। संगठन की आगामी कार्ययोजना और नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा होगी। 

भाजपा संगठन पर्व कार्यशाला का आयोजन

भाजपा 30 नवंबर को संगठन पर्व कार्यशाला का आयोजन करेगी। सुबह 10.30 बजे से कार्यशाला की शुरुआत होगी। भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी कार्यशाला में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी नीतिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय बैठक में मौजूद रहेंगे।