रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रविवार की बड़ी ख़बरें

नक्सलियों ने की महिला की हत्या

बीजापुर जिले से लगातार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। एक बार फिर नक्सलियों ने महिला पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेककर हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं पिछले दो दिनों में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दो महिलाओं की हत्या कर चुके हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर....

हाइवा ने छात्रों को मारी टक्कर 

बालोद जिले में दो स्कूली छात्र हाइवा वाहन की चपेट में आ गए। इस दौरान एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 10 वीं कक्षा के छात्र 16 वर्षीय उज्ज्वल साहू की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6वीं कक्षा का छात्र खेमेन्द्र कतलाम की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों छात्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पड़ते हैं। वहीं घटना के बाद से मौके से हाइवा चालक फरार हो गया है। घटना  सनौद थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

जानलेवा साबित हुआ टीका 

सूरजपुर जिले में टिका लगने के बाद ढाई माह के बच्चे की मौत हो गई। आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य अमला के ने बच्चे को टीका लगाया था। वहीं बच्चे के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। परिवार के लोग थाना पहुंचकर कर बच्चे की पोस्टमार्टम करने की मांग कर रहे हैं। रामानुज नगर के परशुरामपुर के हरिजन पारा का मामला है। यहां पढ़िए पूरी खबर....

CGPSC घोटाला 

छत्तीसगढ़ में CGPSC मामले की जांच सीबीआई  कर रही है। रविवार को एजेंसी ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकी आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी। अब सीबीआई अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है। यहां पढ़िए पूरी खबर....

 

'आप' ने दिया धरना 

नारायणपुर जिले के एकलव्य आदर्श विद्यालय छोटेडोंगर इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बनते जा रहा है। बेडरूम में शौचालय और बच्चियों के नहाने की जगह में सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कमेटी के द्वारा पिछले दो दिन से यहां पर हल्ला बोलकर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। दोनों ही राजनीतिक दल के लोगों का कहना है कि, इस मामले में लीपापोती कर जिम्मेदार व्यक्ति को बचाने प्रशासन जुटा हुआ है। यहां पढ़िए पूरी खबर....