रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
सोमवार की बड़ी ख़बरें
1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। जारी समय सारणी के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी। यहां पढ़िए पूरी खबर...
बालिका आश्रम के खाने में मिली छिपकली
बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। रात में खाने के दौरान बच्चों को छिपकली वाला भोजन परोसा गया था। जिसको खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है। यहां पढ़िए पूरी खबर...
8वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या
दंतेवाड़ा जिले में भांसी आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन में 8वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक छात्र घासीराम ने हाथ में हर- हर महादेव और ॐ नमः शिवाय लिखने के साथ ही हथेली पर मौत का कारण भी लिखा है। यहां पढ़िए पूरी खबर....
हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा
कांकेर जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं छात्रा को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं हादसा कैसे हुआ इसका पता अब तक नहीं चल सका है। यहां पढ़िए पूरी खबर....