CG की संक्षिप्त खबरें [17 March] : डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री के विभागों पर होगी चर्चा,  प्रदेश में पड़ने लगी तेज गर्मी 

cg news today
X
CG की संक्षिप्त खबरें 
विधानसभा में आज प्रदेश में संचालित एनजीओ की ओर से विदेशी फंड प्राप्त कर मतांतरण के लिए उपयोग करने का मामला गूंजेगा। प्रदेश में अभी से तेज गर्मी पड़ने लगी है।

CG की संक्षिप्त खबरें

डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री के विभागों पर होगी चर्चा : विधानसभा में आज प्रदेश में संचालित एनजीओ की ओर से विदेशी फंड प्राप्त कर मतांतरण के लिए उपयोग करने का मामला गूंजेगा। ध्यानाकर्षण के जरिए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर यह मुद्दा उठाएंगे। प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। सदन के पटल पर आज विभिन्न प्रतिवेदनों और संशोधन विधेयकों को भी रखा जाएगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से जुड़े बजट अनुदान मांगों पर आज चर्चा होगी।

प्रदेश में पड़ने लगी तेज गर्मी : प्रदेश में अभी से तेज गर्मी पड़ने लगी है। रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू का भी असर दिखा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार था। राजनांदगांव में तापमान 39 डिग्री के पार रहा। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस के पास अधिकतम तापमान रहा। कल के बाद से 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

जशपुर के जंगल में आग : जशपुर लुड़ेग के जंगल में भीषण आग लग गई। लुड़ेग के झंडाघाट जंगल में आग लगी है। आग की लपटें NH43 के करीब पहुंची। जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को आग की लपटों से परेशानी हो रही है। पत्थलगांव वन अमला आग बुझाने में असफल रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story