CG की संक्षिप्त खबरें
प्रदेश में दिखेगा गर्मी का प्रकोप : प्रदेश में मौसम गर्म होने के कारण पारा बढेगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। इसी बीच राजनांदगांव में 39 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस के पास अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ऐसे ही हालात रहने का पूर्वानुमान है।
सीएम साय का दिल्ली दौरा : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाक़ात करेंगे। दोनों विकसित छत्तीसगढ़ समेत अन्य विषयों पर प्रधानमंत्री के साथ में चर्चा करेंगे।
रेल यात्रियों को बड़ा झटका : गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने 11 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 36 यात्री ट्रेने रद्द कर दी है।4 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी और तीन ट्रेनों का परिचालन बीच में समाप्त कर दिया जाएगा। रायगढ़ - झारसुगुड़ा सेक्शन में 11 से 23 अप्रैल तक चौथी लाइन में विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा जिसकी वजह से 43 ट्रेने प्रभावित होगी।