Logo
केंद्रीय कोल और खनन मंत्री किशन रेड्डी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। बस्तर में EOW -ACB ने छापेमार कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

केंद्रीय कोल और खनन मंत्री का दौरा

केंद्रीय कोल और खनन मंत्री किशन रेड्डी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। देर रात तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री बिलासपुर कोरबा और नया रायपुर का दौरा करेंगे। आज बिलासपुर के महामाया मंदिर दर्शन के बाद कोरबा के लिए रवाना होंगे। कोरबा में गेवरा माइंस का दौरा करेंगे। 11 अप्रैल को नया रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। 

बस्तर में EOW –ACB की रेड 

बस्तर में EOW -ACB ने छापेमार कार्रवाई की। सुकमा में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने चार ठिकानों पर रेड मारी है। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पर दस्तक दी है। कोंटा में मोहम्मद शरीफ के घर कार्रवाई चल रही है। सुकमा और कोंटा में पूछताछ जारी है। पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। 

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज 

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। प्रदेश के कई इलाकों में देर रात बारिश हुई। रायपुर में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। आज भी अंधड-बारिश की संभावना है। गुरुवार को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं। 

दो जिलों के दौरे पर सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। धमतरी में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत आदिवासी जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद कंवर पैंकरा महासभा में भी शामिल होंगे। सीएम साय शाम 4:00 बजे महासमुंद में आयोजित आदिवासी कांवर पर समाज महासभा खल्लारी राज कार्यक्रम में शामिल होंगे।

5379487