रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन
छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का आज भूमि पूजन होगा। सीएम विष्णुदेव साय आज प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। नवा रायपुर सेक्टर 5 में प्लांट का भूमि पूजन होगा। पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छत्तीसगढ़ का पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट बनाने की शुरुआत करेगी। 1100 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट बनेगा। प्लांट में गैलियम नाइट्रेट सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होगा। 5G और 6G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यह चिप उपयोगी होगा।
डिप्टी सीएम साव लेंगे समीक्षा बैठक
उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। सुबह 10:00 बजे से समीक्षा बैठक आयोजित होगी। बैठक में प्रदेश भर में की जा रही विभिन्न कार्यों के प्रगति की समीक्षा होगी। लोक निर्माण विभाग के सचिव प्रमुख अभियंता सभी मुख्य अभियंता और अधीक्षक अभियंता सहित सभी जिलों के कार्यपालन अभियंता बैठक में शामिल होंगे।
आदिवासी कांग्रेस आज से लगाएगी 5 दिवसीय शिविर
आदिवासी कांग्रेस आज से 5 दिवसीय शिविर लगाएगी। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। तेलंगाना, मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है। 5 दिवसीय शिविर में सामाजिक क्षेत्रों के एक्टिविस्ट शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में आ रही समस्या पर चिंतन होगा। आरंग में स्थित राजीव भवन में 5 दिवसीय शिविर का आयोजन होगा।