आकाश पवार- पेंड्रा।छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से यातायात पुलिस का लोगों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यातायात पुलिस पर दो छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि, दोनों परीक्षा दिलाने के लिए कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वालो ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। वहीं पूरे मामले पर यातायात प्रभारी ने मुह मोड़ लिया है।  

दरअसल दो भाई- बहन अपने स्कूटी से गौरेला से पेंड्रा के डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस यातायात पुलिस हेलमेट जोन एरिया में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने भाई- बहन की गाड़ी को पकड़कर उनके साथ अभद्रता करते हुए पिटाई करने लगे। जिससे वाहन चला रहे तनिष्क मित्तल के चेहरे पर चोट लग गई। 

छात्र ने लगाया मारपीट का आरोप 

छात्र तनिष्क मित्तल ने बताया कि, उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वे हेलमेट नहीं पहने थे। यातायात विभाग के कर्मचारी न तो उनसे लाइसेंस की मांग की और न ही किसी तरह के दस्तावेज मांगे। बस एका- एक उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी। वहीं जब इस घटना के संबंध में यातायात प्रभारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस घटना से जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। 

चालान काटने के बजाए पुलिस अभद्रता कर रही 

जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता लगातार प्रयास कर रही हैं कि, आमजनों से जांच के नाम पर बदसलूकी ना किया जाए। लेकिन ट्रैफिक विभाग शायद अपने अंदर बदलाव करना ही नहीं चाहता है। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर जाम की समस्या होती है। लेकिन जाम से आमजनों को निजात दिलाने की जगह पुलिसवाले कुछ और ही काम में व्यस्त हैं। नियम के अनुसार वाहन को रोकने के बाद जो भी कागजात फेल होते हैं। उसका चालान काटने का प्रावधान है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान आमजनों से सड़क पर अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।