Train Cancelled :   नए साल के जश्न से पहले रेलवे ने रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। तीसरी रेल लाइन का विभिन्न कार्य बताकर रेलवे ने 1 से 11 जनवरी तक अलग-अलग तारीख में  कोचुवेली और तिरुनेलवेली, यशवंतपुर, हैदराबाद, पटना जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है। नए साल   का उत्सव मनाने बड़ी संख्या में लोग केरल जाते हैं, लेकिन अब 11 ट्रेनों के रद्द होने के बाद 20 हजार से अधिक यात्रियों को दिक्कत होगी। वर्तमान में 1 से 10 जनवरी तक सभी ट्रेनों में भीड़ है। ऐसे में यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में भी कन्फर्म सीट भी नहीं मिलेगी। रेलवे नए साल की शुरुआत में ट्रेनों को रद्द कर रहा नाराज हैं। है, जिससे यात्री भी  नाराज हैं।  

सफर करने ट्रेनों का विकल्प नहीं

रेलवे बीते कुछ सालों से पर्व व त्योहार के समय में ट्रेनों को रद्द कर रहा है। यात्रियों को उम्मीद थी कि नए साल में ट्रेन रद्द नहीं होगी, लेकिन रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों का भरोसा खो दिया। वर्तमान में ठंड के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है, तो वहीं दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द हैं। ऐसे में नए साल में 10 ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को सफर करने दूसरा विकल्प भी नहीं मिलेगा। रायपुर से केरल की ओर जाने वाली दोनों ही ट्रेन रद्द रहेगी।

यह ट्रेन रहेगी रद्द

■ 22648 कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी।
■ 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 2 और 9 जनवरी को रद्द रहेगी।
22647 कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस 3 जनवरी को रद्द रहेगी।
22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
12251 यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस 9 और 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
12252 कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 और 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
■ 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर और 6 व 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
■ 07052 रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 2, 9 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
03253 पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1, 3 और 8 व 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
■ 07255 हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस
3 और 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
■ सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस 5 और 12 जनवरी को रद्द रहेगी।