ट्रायल रन : 8 साल बाद राजिम में आज गूंजेगी ट्रेन की आवाज, हाई स्पीड में होगा पटरी का परीक्षण 

Railway administration, Trial run, raipur, Chhattisgarh News In Hindi, Rajim
X
राजिम में आज गूंजेगी ट्रेन की आवाज
रायपुर से अभनपुर तक की पटरियों की जांच पूरी कर ली है। अब शुक्रवार से राजिम तक पटरियों का परीक्षण किया जाएगा। छोटी रेल लाइन खत्म होने के बाद पहली बार यहां ट्रेन पहुंचेगी।

रायपुर। 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद राजिम वासियों के लिए खुशखबरी आई है। अब एक बार फिर से यहां ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी। रेलवे प्रशासन ने रायपुर से अभनपुर तक की पटरियों की जांच पूरी कर ली है और अब शुक्रवार से राजिम तक पटरियों का परीक्षण किया जाएगा। छोटी रेल लाइन खत्म होने के बाद पहली बार यहां ट्रेन पहुंचेगी। ट्रेन सेवा का शुरू होना न केवल राजिम, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी सुविधाजनक होगा।

यह ट्रेन लोगों के परिवहन को आसान बनाएगी और समय की बचत भी करेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटरियों का परीक्षण और जांच के बाद ट्रेन की आवाजाही शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। यह सिर्फ राजिम के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के यात्रियों के लिए भी एक बड़ी सौगात होगी, क्योंकि अब उन्हें लंबे समय तक सड़क यातायात में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें... रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा : हादसों को रोकने अब इंजन में 3.2 की जगह लगेगा कवच 4.0

हाई स्पीड ट्रेने से होगा परीक्षण

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर परीक्षण और निरीक्षण का कार्य 13 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान हाई स्पीड ट्रेनें परीक्षण के उद्देश्य से इस मार्ग पर चलेगी। रेलवे प्रशासन की ओर से समस्त जन-सामान्य से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। सभी यात्रीगण समपार फाटकों पर सुरक्षा का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि ट्रेन न होने पर ही फाटक पार करें। इसके अलावा, प्लेटफार्म में अनावश्यक रूप से टहलने, बिना अनुमति के रेलवे लाइन पार करने, रेलवे लाइन पर बैठने और पशुओं को रेलवे लाइन के पास चराने की अनुमति नहीं है। इस आदेश की अवहेलना होने पर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो सकता है, और ऐसी स्थिति में रेलवे एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर से अभनपुर लोकल ट्रेन का इंतजार नहीं हो रहा खत्म

रायपुर से अभनपुर के बीच लोकल ट्रेन से सफर करने के यात्रियों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। अभी अभी तक उ‌द्घाटन समारोह की तिथि तय नहीं हो पाई है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि सफल ट्रायल के बाद अब रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीबीडी स्टेशन की सभी खामियां दूर की जा चुकी हैं और रंगरोगन समेत अधूरे कार्य भी अब पूरे हो चुके हैं। अब केवल उ‌द्घाटन समारोह की तिथि और अतिथि का इंतजार है। रायपुर से अभनपुर तक का सफर ट्रेन में एक घंटा 10 मिनट का होगा, जबकि सीबीडी स्टेशन, नया रायपुर पहुंचने में केवल 37 मिनट का समय लगेगा। वहीं, सिटी बस से नया रायपुर पहुंचने में 40 मिनट से ज्यादा समय लगता है, लेकिन ट्रेन से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे। ट्रेन का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story