रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में 14- 15 नवंबर को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन होगा। 15 नवंबर को बिहार से पीएम मोदी समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान अन्य राज्यों के 400 से अधिक आदिवासी कलाकार जुटेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ आदिवासी कला की छटा बिखरेगी।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की योगदान और बलिदानों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की थीम सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला संस्कृति एवं धरोहर, शिक्षा और कौशल विकास स्वास्थ्य एवं जीवन शैली रखी गई है। जिसका उद्देश्य आदिवासियों की हितों का संरक्षण और संवर्धन करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें....निलंबित पुलिसकर्मी बहाल : थाने में हुए बवाल के बाद टीआई समेत दो आरक्षकों को किया गया था सस्पेंड
कलाकारों का लगेगा जमावड़ा
जनजातीय गौरव दिवस पर कलाकारों का जमावड़ा लगेगा। बड़ी संख्या में आदिवासी कलाकार समारोह में प्रस्तुति देंगे। आज ट्रेन के माध्यम से 100 से अधिक आदिवासी कलाकार रायपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ सहित 17 राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों की मनमोहक प्रस्तुति होगी आदि लोक नृत्य नाटिका, भील भगोरिया नृत्य, गारो और आओ नागा सहित विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी।