Logo

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दौर का मतदान बस्तर संभाग के सभी 7 जिले के अनेक ब्लॉकों में हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के इस चुनाव में संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ग्रामीणों ने बेखौफ होकर मतदान किया। ऐसे इलाकों में भी मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इससे पहले नक्सली चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते रहे हैं। लेकिन इतिहास में पहली बार नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का कोई फरमान जारी नहीं किया है। इसके चलते अंदरूनी इलाकों में चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। 

झीरम कांड के लिए देश दुनिया में चर्चित बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक में 80.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जगदलपुर ब्लॉक में 86 फीसदी मतदान होना बताया गया है। सुकमा जिले के सुकमा ब्लॉक, बीजापुर जिले के बीजापुर ब्लॉक और दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में आज मतदान हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर के इन संवेदनशील ब्लॉकों में भी 75 से 80 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर है।