गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा : ट्रक चालक की मौत, एक घायल

Balod News,  Chhattisgarh News In Hindi, Road Accident, Gurur police
X
गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा
बालोद जिले में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 30 पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया।

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 30 पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को जिले के मरकोला घाट के पास कांकेर की ओर से धमतरी की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 30 पर पलट गया। इसकी चपेट में एक बाइक सवार युवक आ गया।इस हादसे में ट्रक चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक की मौत गई। बताया जा रहा है कि, ट्रक में भरी गैस सिलेंडर की टंकिया खाली थी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें... हाईवा ने बाइक सवारों को रौंदा : दो युवकों की मौके पर मौत, आरोपी हाईवा चालक फरार

अनियंत्रित होकर नदी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में चालक की मौत

वहीं 24 जनवरी को बिलासपुर जिले के सरगोंड़ नदी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है।

पुल के दोनों किनारों पर नहीं है सुरक्षा की व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक का नाम मोनू धुर्वे पिता पूर्व सरपंच रामलाल धुर्वे है। वह ग्राम पंचायत मोहली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, मोनू धुर्वे ग्राम पंचायत खोंगसारा के धान खरीदी केंद्र से धान खाली कर वापस खोंगसारा जा रहे थे तभी सरगोड़ नदी के पुल को पार करते समय अचानक ट्रैक्टर -ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि, सरगोड़ नदी के पुल के दोनों किनारों में बेटिकट नहीं होने से घटना हुई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story