मानपुर गढ़ पहाड़ में दो हाथियों ने जमाया डेरा : 30 जशपुर में, 3 अंबिकापुर की ओर निकल गए

आशीष कुमार गुप्ता -बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहे है। विचरण करते -करते बतौली मानपुर में 35 हाथियों ने उत्पात मचाया है। इसके बाद 30 हाथी जशपुर की तरफ और 3 हाथी अंबिकापुर की तरफ चली गई। जबकि 2 हाथी अब भी गढ़ पहाड़ में डेरा जमाया हुआ है।
वहीं पिछले चार दिनों में हाथियों ने टीरंग, चाउरपानी, बासाझाल, आमापानी, कुडकेल, कछारडीह, घोघरा, टेढ़गा, मानपुर, सलाहयाडीह में ग्रामीण जनों के फसल नुकसान कर रहे है। जिसका मुआयना वन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है। अभी वन विभाग द्वारा गढ़ पहाड़ में ठहरे 2 हाथियों पर निगरानी रखे हुए है।
इसे भी पढ़ें...रिहायशी इलाके में घुसा दंतैल हाथी : वन विभाग हुआ अलर्ट, लोगों को दूर रहने की दी चेतावनी
वन विभाग की टीम अलर्ट
सलाहयाडीह प्रभारी पालेश्वर राम ने बताया कि, वन विभाग की टीम हाथियों पर निगरानी रखी हुई है। फसल नुकसान का आकलन भी विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, 35 हाथियों के दल ने ग्रामीण जुगनू पिता लोहरा, बालसाय पिता मानिजर,पहलू पिता जेरकू, जुलयास पिता सुखतु के लगभग 5 एकड़ फसल बर्बाद कर दिया हैं।
प्लांटेशन में लगे 25 एकड़ फसल बर्बाद
हाथियों के उत्पात से गन्ना, टमाटर, आलू के लगभग 25 एकड़ फसल सहित प्लांटेशन में लगे पौधे भी उखाड़ पूरे बगीचा को धाराशाई कर दिया गया है। क्षेत्र में हाथी को लेकर अबतक दहशत का माहौल है। जशपुर गए 30 हाथी फिर से बतौली मानपुर में आ गए तो बची हुई फसल भी बरबाद हो जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS