रिश्वतखोर निकले जीएसटी के अधिकारी: कारोबारी से मांगे थे लाखों रुपये, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

Two GST officers arrested, bribery case, CBI, Raipur news, chhattisgarh news 
X
cbi
छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय जीएसटी के दो अधिकारियों को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सेंट्रल जीएसटी को दो अधिकारियों भरत सिंह और विनय राय को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दो अधिकारियों को 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि,आरोपियों ने एक कारोबारी से 45 लाख रुपयों की मांग की थी। इसकी सूचना पर (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कारोबारी को 5 लाख रुपये केमिकल लगाकर दिया। इसके बाद अधिकारियों को देने के लिए कहा। इस तरह सीबीआई ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वत के पैसों का होता था बंदरबांट
पूछताछ में आरोपियों ने सामने से कबूल किया रोजाना जीएसटी में लाखों की रकम आती है। रिश्वत उगाही की रकम सभी अधिकारी-कर्मचारियों में बांटी जाती है। फिलहाल सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story